जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के कमालपुर में स्थित प्रकाश चंद एकेडमी में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर राधा कृष्ण के रूप में सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे।
उक्त कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के भजन और गीत सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। राधा कृष्ण साज सज्जा में आनती पांडेय प्रथम, भूमि सिंह द्वितीय व आरती मौर्य तृतीय स्थान पर रही। स्कूली बच्चों ने राधा कृष्ण के अलावा अलग-अलग रूपों में लुभावनी वेदभूषा का आकर्षक प्रस्तुति दी। बच्चों ने मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। राधा कृष्ण वेशभूषा में संस्कार सिंह , अदिति सिंह, भविष्य दुबे आदि बच्चों को बाल रूप में देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। प्रबंधक सुषमा पांडेय ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म एवं बाल लीलाओं के बारे में बच्चों को विस्तार से बताने के साथ ही बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की तरह सच्चे पथ पर चलने की सलाह दी। प्रधानाचार्या नीलम पांडेय ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर माला सिंह, नीलम गुप्ता, राजकुमारी, रेनू शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, सोनिया साहू, अंतिमा मिश्रा, जिया सिंह ,अंकित सिंह, राजेश तिवारी व हिमांशु तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।