Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रात को अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई व्यक्ति की मौके पर मौत।

जौनपुर। रात को अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई व्यक्ति की मौके पर मौत।

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा मोड अतरही मार्ग पर रात को जंगीपुर कला गांव के पास रात को अनियंत्रित बाइक खंभे से टकराई व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई परिजनों को सूचना मिलने पर घर में कोहरा मच गया।

जानकारी के अनुसार जंगीपुर कला गांव निवासी राम अजोर यादव का पुत्र अनुज यादव घर से बाइक लेकर रात में जंगीपुर खुर्द चौराहा पर जा रहा था कि घर पांच सौ मीटर दूर बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और युवक की मौके पर मौत हो गई सुबह रोड पर टहल रहे लोगों ने देखा कि मृतक अवस्था में व्यक्ति रोड पर गिरा दिखाई दिया लोगों पहुंचकर उसकी पहचान किए और इसकी सूचना परिजनों को दिए परिजन ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुज तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था इनके माता पिता और बहन कुसुम मुंबई रहते हैं इनके पिता मुंबई में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं माता प्रमिला मुंबई में अपनी पुत्री पति के साथ रह रही थी अनुज डी फार्मा के साथ-साथ मेदांता हॉस्पिटल में प्रैक्टिस कर करता था उनकी दादी प्रभु देवी का रो रो के बुरा हाल हो गया है और गांव में मातम छा गया है इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!