जौनपुर(10फर.)। मड़ियाहूं नगर में प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार की शाम कोतवाली के बगल और दिलावरपुर यादव बस्ती में गोशाला के पास 14वें वित्त आयोग से सत्रह, सत्रह लाख की लागत से नौ सीटर नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन राज्य मंत्री गिरीश यादव व विधायक डॉक्टर लीना तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि स्वच्छता की दृष्टि से स्वच्छ भारत के लिए इस शौचालय का अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुले में शौच से मुक्ति दिलाने का सपना अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है ।शौचालयों के निर्माण में कहीं से भी धन की कोई कमी नहीं है। विधायक डॉ0 लीना तिवारी ने कहा कि नगर को ओ डी एफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रूकसाना, उपजिलाधिकारी मोती लाल यादव, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ब्रह्मदेव मिश्रा, ज्ञान चंद यादव, अताउल्लाह खान, कमाल फारूकी, डॉ0 श्याम दत्त दुबे, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।