जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने कागज, फूलों की पंखुड़ी, पत्तियां व मोतियों से आकर्षक सुंदर राखी बनाई।बुधवार को विद्यालय के बच्चों ने सुंदर राखियां बनाई और बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
छात्राओं ने अपने छात्र भाइयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाइयों में राखी बांधकर मंगल कामना की। राखी बांधने के बाद बहनों ने भाइयों को मिठाई भी खिलाया तथा भाइयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प दोहराते हुए उनको आकर्षक उपहार भेंट किया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नर्सरी की छात्रा आराध्या रावत प्रथम, श्रेया यादव द्वितीय व खुशी केसरी तृतीय स्थान रही। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई देते हुए पर्व की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमारी संस्कृति की धरोहर है।भाई बहन के रिश्ते बहुत ही पवित्र होते हैं। भाई बहन के प्यार भरे इस अटूट रिश्ते की डोर और मजबूत होनी चाहिए। प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवचंद तिवारी, रमेश मिश्रा, अभिषेक तिवारी, प्रज्ञा सिंह, नेहा सिंह, कमलेश मिश्रा ,जगदीश, जगत यादव आदि लोग ने सहयोग किया।