Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने वाहन डंपिंग यार्ड का फीता काटकर किया उद्घाटन!

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने वाहन डंपिंग यार्ड का फीता काटकर किया उद्घाटन!

जौनपुर। जिले के थाना सुरेरी में समस्त थानों पर मुकदमाती वाहनों को रखने के लिए वाहन डम्पिंग यार्ड का निर्माण कराया गया नवनिर्मित वहां डंपिंग यार्ड का पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद वाहन डंम्पिंग यार्ड व सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया।

फोटो- वाहन यार्ड का फीता काटकर उद्घाटन करते पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. अजय पाल शर्मा

मंगलवार को सुरेरी थाना परिसर में बनाए गए मुकदमती नवनिर्मित वाहन डंपिंग यार्ड का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने फीता काटकर किया। यह वाहन डम्पिंग यार्ड आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। जिसमें सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी करने की भी व्यवस्था किया गया है।

फोटो- पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह से गुप्तगू करते हुए.

बता दें कि अब जनपद के सभी थानों पर रखे गये वाहनों व भविष्य में जो आते है उनको डम्पिंग यार्ड थाना सुरेरी में भेजा जाएगा। तथा वही से कागजी कार्यवाही पूर्ण कर वाहनों को उनके वाहनस्वामी को दिया जाएगा। डम्पिंग यार्ड में सभी थानों के वाहनों को रखने के लिए अलग-2 स्थान बनाये गये हैं। वाहनों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये है। जिससे वाहन सुरक्षित रह सके। वाहनों के हटने से थानों पर साफ-सफाई रखने में सहायता मिलेगी।

फोटो-पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा पौधरोपण करते हुए

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारीगण द्वारा हरियाली का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, जनपद जौनपुर के समस्त क्षेत्राधिकारी, मड़ियाहूँ सर्किल के समस्त थानाध्यक्ष के साथ- साथ आस-पास के सम्मानित नागरिक, ग्राम प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!