जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बलुआघाट में पैसे की लेनदेन को लेकर दबंगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मोहम्मद फिरोज (35) रविवार रात्रि लगभग 10 बजे सिपाह चौकी क्षेत्र के बलुआघाट गया था। वहीं लेनदेन के विवाद में गालियां देते हुए हमलावरों ने उसे डंडे से पीटने के दौरान सीने में चाकू से कई प्रहार कर दिए। घायल व खून से लथपथ हो जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अरविंद यादव सहयोगी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल फिरोज को जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार व मेडिकल मुआयना कराया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।