जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसेरवा के मुसहर बस्ती में दो बच्चियों की डायरिया की चपेट में आने से मौत हो गई तथा एक महिला की स्थिति खराब हो जाने से जनपद भदोही के ब्लाक मुख्यालय सुरियावां के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां वह अपने जीवन मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
बसेरवा गांव के मुसहर बस्ती मे काजल पुत्री टेढ़ू उम्र करीब 5 वर्ष व अंजलि पुत्री टेढ़ू उम्र 4 वर्ष जो एक तीन चार दिन से डायरिया की चपेट में आ जाने से 28 अगस्त को सुबह उनकी मौत हो गई और दोनो सगी बहनें हैं और मां की हालत गंभीर होने पर सुरियावां के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। फिलहाल इस मुसहर बस्ती के लोगों को कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिल सका है और साफ सफाई के अभाव में पूरी बस्ती दुर्गंध मय बनी हुई है तथा पीने के पानी के लिए बस्ती के लोगों को काफी परेशानी की स्थिति से जूझना पड़ रहा है यही नहीं भाजपा सरकार के द्वारा मुसहर बस्ती के लोगों को हर गांव में आवास दिया गया है लेकिन इस गांव में 15 घर मुसहर बस्ती के लोगों के हैं लेकिन किसी को आवास नहीं मिला है जिससे इन गरीबों को छप्पर या खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। फिलहाल मुसहर बस्ती में हुई इन दो मौतों से हड़कंप मच गया है।