जौनपुर। सुइथाकला में रविवार दोपहर बूढ़ूपुर गांव निवासिनी और पेशे से नर्श द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर इलाकाई पुलिस देर रात हास्पिटल संचालक के विरूद्ध दुराचार समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दूसरे दिन आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब हो कि उक्त गांव निवासी राजकिशोर की 20 वर्षीया पुत्री प्रीतमाला रविवार दोपहर अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका एक निजी हास्पिटल में बतौर नर्स तैनात थी। बताया जाता है कि मृतका के द्वारा लिखे गए सोसाइड नोट में मृतका ने तहसील मुख्यालय के सुल्तानपुर रोड स्थित एक निजी हास्पिटल के संचालक डा. विशाल को आत्महत्या के कारण का आरोपी बनाया है । जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को मृतका की लाश कब्जे में लेने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। फिलहाल प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह के आश्वासन के बाद शव कब्जे में लेकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में सफल हो सकी थी। इधर मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 306 और 344 के तहत मुकदमा दर्ज कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी कि दूसरे दिन आरोपी को पुलिस हिरासत में ले ली। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है ।