जौनपुर। मड़ियाहू कोतवाली से महज कुछ दूर स्थित खैरूद्दीन गंज मोहल्ले में हौसला बुलंद चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लगे लोहे का दरवाजा चाढ़कर करीब दस हजार की चांदी का सामान चोरी कर फरार हो गए। जाते-जाते चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़कर फेंक दिया। चोरी से मोहल्ले में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
कोतवाली क्षेत्र के खैरूद्दीनगंज निवासी धर्मेंद्र सेठ का धरम ज्वेलर्स की दुकान बाणा स्थित रानीपुर तिराहे के एक कोने में खोल रखा है। दुकान में लोहे का दरवाजा लगा हुआ है। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लोहे के लगे दरवाजे को चाड़कर दराज में रखा लगभग 10 हजार के चांदी का राखी उठा ले गए। जाते-जाते चोरी का सुराग पुलिस को ना मिले इसके लिए वहां लगा चिप का कैमरा भी तोड़ डाला। धर्मेंद्र सेठ को चोरी का पता सुबह तब लगा जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे इसके बाद चोरी का आकलन करने के बाद हुआ मडियाहू कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दिया पुलिस ने मौके की मोइन के बाद धर्मेंद्र सेठ को समझाया कि वह लोहे का शटर लगवा ले लोहे का दरवाजा कभी भी कर तोड़ सकते हैं। लेकिन धर्मेंद्र सेठ का चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने नहीं लिखा। मड़ियाहू कोतवाली क्षेत्र में आए दिन चोरी होने से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस सम्बंध में जब मडियाहू पुलिस से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई तहरीर नहीं मिली है।