जौनपुर (10फर.)। भारत सरकार के रेल मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणांचल में विद्दालय खोल कर बच्चों को शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्वल करना सार्थक पहल है। इस सोच से गांव का भी सम्मान बढ़ेगा। श्री सिन्हा मुफ्तीगंज विकास खंड के पतौरा गांव में डिवाइन पब्लिक स्कूल पतौरा बसंत पंचमी पर आयोजित उद्घाटन समारोह में कही।
समारोह के अध्यक्ष अशोक भगत जी ने मां सरस्वती व विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर और रेल राज्य मंत्री द्वारा फीता काट कर डिवाइन पब्लिक स्कूल पतौरा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर देवरिया के विधायक डा०नील कंठ तिवारी,पूर्व विधायक सोमारू विधायक,मुफ्तीगंज के ब्लाक प्रमुख बिनय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सनातन इण्टर कालेज के प्रधानाध्यापक हृदयनारायन राय ने किया।