Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर हजारों श्रद्धालुओं ने दौलतियां श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन कर मांगी मनौतियां।

जौनपुर। बुढ़वा मंगल पर हजारों श्रद्धालुओं ने दौलतियां श्री हनुमान जी का दर्शन पूजन कर मांगी मनौतियां।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एतिहासिक एवम् सुप्रसिद्ध स्थल दौलतिया श्री हनुमान जी मंदिर का पारंपरिक एवं वार्षिक बुढ़वा मंगल मेला सकुशल संपन्न हो गया।

* यहां मान्यता है कि जिनकी मन्नते पूरी होती है वह भक्त भगवान श्री हनुमान जी के दरबार मे ध्वजा और पताका चढ़ाते हैं।
* नागपंचमी के बाद पड़ने वाले मंगलवार को मनाया जाता है बुढ़वा मंगल का मेला। * बच्चो ने भी मेले का उठाया जमकर लुत्फ।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भोर से ही श्री हनुमान जी के मंदिर में श्रद्धापूर्वक फूल माला तथा प्रसाद लड्डू आदि चढ़ाकर अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु मनौतियां मानी।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाम को नगर से श्री हनुमान जी की रथयात्रा और झांकियां निकाली गई। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा एक से बढ़कर एक श्री हनुमानजी को समर्पित भक्ति गीत बजाए जा रहे थे जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय गीतों से गुंजायमान हो गया जो मंदिर परिसर पर आकर समाप्त हो गई।
गौरतलब है कि उक्त मेला प्रत्येक वर्ष नागपंचमी के बाद जो मंगलवार आता है उसी दिन यहां पर बुढ़वा मंगल के मेले के रूप में मनाया जाता है।

मेले में क्षेत्र के विभिन्न बाजारों से व्यापारियों द्वारा प्रसाद तथा अन्य सामानों जैसे खिलौने आदि की दुकानें सजाई गई थी। मेले में आई गृहिणियां जहा अपने घरेलू सामानों की खरीद फरोख्त करती देखी गई वही नन्हे मुन्ने बच्चे भी खिलौनों की खरीद करने के साथ ही मेले में आई झूलागाड़ी, जादुई प्रोग्राम, आदि का जमकर लुत्फ उठाया। परंपरागत तरीके से श्री हनुमान जी के पुजारी बाबा रामलाल द्वारा भोर में ही भव्य श्रृंगार किया गया। साथ ही परंपरा के अनुसार पवनसुत को खासकर आज के दिन माला फूल, लड्डू का प्रसाद लोगो को चढ़ाते देखा गया। मेला परिसर में जगह जगह महिलाओं द्वारा रोट (पूड़ी) काढ़कर चढ़ाते हुए देखा गया। जिनकी मन्नते पूरी हो गई थी उनके द्वारा ध्वज (पताका) भगवान को अर्पित किया गया। रात में मेला कमेटी द्वारा लोकनृत्य ( नौटंकी) का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा का इंतजाम रहा। जिसके चलते मेला देर शाम को सकुशल संपन्न हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय पुलिस फोर्स जहा परिसर का चक्रमण करते रहे , वही सीओ अतर सिंह ने भी सुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण एवं दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!