जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर नहर के पास रविवार शाम करीब पांच बजे सड़क पार कर रही एक बालिका बाइक के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गई।
बालिका जाह्नवी यादव पुत्री राहुल यादव उम्र 9 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना पवांरा , जौनपुर को सड़क पार करते समय एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयी । आनन फानन में लोगों की मदद से उसे एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर ले जाया गया । जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।