जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के जखनियां गांव निवासी एक विवाहिता के तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में सास ससुर समेत सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
तहरीर में आरोप लगाया है कि मेरी शादी मीरगंज थानाक्षेत्र के अन्तर्गत लासा गांव निवासी फूलचन्द गुप्ता के बेटे रविन्द्र गुप्ता के साथ हुई थी । शादी के बाद से ही मेरे ससुराल के मेरी सास अमरावती देवी , ससुर फूलचन्द , पति रविन्द्र गुप्ता , जेठ अरविन्द , सरोज , जेठानी मंजू व भतीजा नेपाली दहेज में बाइक व एक लाख रुपये नकद के लिए प्रताड़ित करते हैं । कहते हैं मुझे एक बाइक व एक लाख रुपये नकद दो नहीं तो ठीक नही होगा । दो जनवरी को मेरे जेठ सरोज मेरे कमरे में आये और मेरे साथ अपमानजनक व्यवहार किये व मुझे बहुत मारे -पीटे व मेरे ससुराल के लोग मेरे दोनों बच्चों को भी छीन लिये व मुझे घर से निकाल दिये । पुलिस तहरीर के आधार पर सास , ससुर , जेठ , जेठानी सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य संबंधित धारा में मुक़दमा दर्ज कर जांच में जुटी है।