Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के अधिवक्ता श्री प्रकाश के पुत्र की बिजली की करेंट से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील के अधिवक्ता श्री प्रकाश के पुत्र की बिजली की करेंट से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित महमदपुर गांव में जौ पिसाई करते समय घरघंटी में करेंट उतरने से छात्र युवक एवं अधिवक्ता के पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मृतक छात्र का छोटा भाई भी साथ में था लेकिन अपने बड़े भाई को बचा नहीं सका। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। अधिवक्ता समेत पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है।

मड़ियाहू तहसील के अधिकता श्री प्रकाश मिश्रा का बड़ा पुत्र जो लखनऊ में एमएससी बायोटेक का छात्र है। 15 अगस्त की छुट्टी में घर आया था। शुक्रवार की शाम को तहसील मड़ियाहूं से अधिवक्ता श्री प्रकाश मिश्र घर पहुंचे और अपने बेटे से कहा कि बिजली आ चुकी है थोड़ा घरघंटी में जाकर जानवरों के लिए जौ की पिसाई कर ले। पिता की आज्ञा पाकर सचिन जौ पीसने के लिए अपने छोटे भाई के साथ घरघंटी मशीन के पास गया। बताया जाता है कि जौ पिसाई के लिए घर के पीछे स्थित रूम में जैसे ही मशीन को चालू किया घरघंटी में बिजली का करेंट उतर गया और वह उसी में चिपक गया। अनुमान लगाया जाता है कि तुरंत ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका छोटा भाई चिल्लाते हुए घर के अंदर गया लोग दौड़कर आए तब तक बिजली भी कट चुकी थी। उसे उठाकर आसपास के चिकित्सक को दिखाया लेकिन चिकित्सकों ने उनका मौत होना बताया। छोटे भाई के सामने ही बड़े भाई की मौत पर छोटा भाई बेसुध है उसको कुछ समझ में नहीं आ रहा है की मैं अपने भाई को बचा नहीं पाया फिलहाल मौत का समाचार परिजनों के मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अधिवक्ता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। शनिवार की भोर में अधिवक्ता का परिवार सचिन की मृतक शरीर को मणिकर्णिका घाट ले जाकर पंचतत्व में विलीन कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!