जौनपुर | शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा विकास खंड बरसठी के हरद्वारी गांव मे कार्यो की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। उन्होंने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों को सुना और संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अफसरों को आदेश दिया। गाँव के कंपोजिट विद्यालय पर आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में दोपहर पहुंचे जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अधिकारियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया। जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज, उद्यान विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। विभागों के द्वारा चौपाल में ही कुछ पात्रों का आवेदन लेकर लाभ दिलाया गया।
जन चौपाल में ग्रामीणों ने समस्याओं की झड़ी लगा दी जिसे सुन उसे जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश प्रधान, सचिव व बीडियो को कहा। विद्युत आपूर्ति व लो वोल्टेज तथा नहरों की सफाई सहित पानी न आने का मुद्दा ज़ोरदार ढंग से उठाया जिसपर डीएम ने अधिशासी अभियंता को विपिन कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने ने बताया कि अगस्त से पानी बंद और वह बाबतपुर जा रहा है। जिसपर ग्रामीणों ने शोर मचाया तो पुलिस से मुख्य शिकायत कर्ता अरविंद मोहन तिवारी (लल्ला) को चौपाल से बाहर करने का निर्देश देते हुए डीएम ने एक सप्ताह के अंदर पानी देने का आश्वसन ग्रामीणों को दिया है। शौचालय की समीक्षा करने पर लगभग 115 लोगो का आवेदन पड़ा है लेकिन पैसा नही आया। उन्होंने जांच कराकर शीघ्र ही पात्र लाभार्थियों के खाते में पैसा भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने गावों मे बन रहे आवासों को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। किसान सम्मान निधि के लगभग 545 लाभार्थियों के सापेक्ष 525 के खाते में पैसा जा रहा है की समीक्षा कर संतुष्टि जाहिर किया। जनचौपाल मे समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए अलग-अलग सामानों के स्टॉल पर एक-एक जानकारी ली डीएम ने लगाए गए स्टाल से राखी की खरीददारी भी किया उन्होंने सभी विभागों का कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा मुहैया कराने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के अंत मे डीएम ने विद्यालय प्रांगण में बरगद के पौधे का रोपण किया। क़रीब पैंतालीस मिनट के ग्राम जनचौपाल कार्यक्रम के समाप्ति के बाद ब्लॉक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। चौपाल कार्यक्रम पर सिड़ीओ सिलम साई तेजा, डीपीआरओ, एसडीएम कुणाल गौरव, नायब तहसील प्रमोद यादव, खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार सिंह व ऋचा सिंह, प्रधान निर्मला यादव, सचिव सहित अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।