जौनपुर। पवारा पुलिस ने शुक्रवार को रज्जूपुर से धारा 3/5 ( 1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म सपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 के तहत 13 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया ने बताया कि सब इंस्पेक्टर बासुदेव प्रसाद मय हमराह द्वारा ग्राम रज्जुपुर थाना पवारा से 136/2023 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 से सम्बन्धित अभियुक्तगण अमरनाथ पुत्र देवशरण निवासी मारुखपुर थाना मछलीशहर( 60), पृथ्वी पाल (55) निवासी रज्जूपुर, दामोदर (40), निवासी बाभनपुर, भाईलाल 28 वर्ष निवासी रज्जूपुर, अजय कुमार 24 वर्ष, निवासी रज्जूपुर, रामचंद्र 33 वर्ष निवासी रज्जूपुर, संजय कुमार 30 वर्ष निवासी रज्जूपुर, सुनील कुमार 35 वर्ष निवासी आसपुर देवसरा प्रतापगढ, सरिता पत्नी संजय 30 वर्ष रज्जूपुर, सुनीता 38 वर्ष पत्नी गुड्डू निवासी रज्जूपुर ममता पत्नी रामसमुज 19 वर्ष निवासी रज्जूपुर, चंदा पत्नी मनोज 42 वर्ष निवासी रज्जूपुर, शांति पत्नी पृथ्वी पाल 52 वर्ष निवासी रज्जू पुर कुल 13 अभियुक्तगण को ग्राम रज्जुपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली पवारा पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर बासुदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार सिंह, कांस्टेबल धनन्जय यादव, कांस्टेबल निशान्त कुमार, महिला पुलिस सोनम सिंह, पूजा पाण्डेय आदि शामिल रहे।