राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा रिपोर्टर
जौनपुर। केराकत कोतवाली के खड़हर डगरा बाजार में आठ से नौ की संख्या में अज्ञात बदमाशो ने बैगनआर का शीशा डंडे से मार कर तोड़ दिया। और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने लगे। यह देखते हुए बाजार वासियो ने दौड़ाया तो सभी भाग गये एक मोटर साइकिल छूट गयी। जिसको मुफ्तीगंज चौकी की पुलिस कब्जे में ले लिया है।
केराकत कोतवाली के सुरूहुरपुर निवासी अभिशेष पान्डेय पुत्र सतनाम पान्डेय केराकत कस्बा निवासी हर्ष गुप्त पुत्र मनीष गुप्त शनिवार की शाम पांच बजे बाबा प्रसिद्धनारायण डिग्री कालेज से परिक्षा देकर घर जा रहे थे कि आठ से नौ की संख्या में बदमाश चार मोटर साइकिल से पीछा किया। जमुवारी मोड़ पर ओवर टेक करके बदमाशो ने बैगनार को रोकने के लिए कहा बोले गाड़ी रोको नहीं तो गोली मार देगे। लेकिन यह लोग गाड़ी को नहीं रोका। गाड़ी लेकर खड़हर डगरा की तरफ भागे। आगे रेलवे फाटक बंद होने के कारण भाग नहीं पाये। बदमाशो ने खड़हर डगरा पर फोरह्वीलर का पीछे कर शीशा डंडा से मार कर तोड़ दिए और हवाई फायरिंग किए। जिसमें अभिशेष के सिर में कांच के टुकड़े से चोट लग गयी। जिनका इलाज निजी चिकित्सालय में हुआ। पीछा कर शीशा क्यो तोड़े कारण नहीं मालूम हुआ पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल अज्ञात बदमाशों द्वारा हवाई फायरिंग से मुफ्तीगंज बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।