Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। गौराबादशाहपुर में बना रोडवेज फेयर स्टॉप

जौनपुर। गौराबादशाहपुर में बना रोडवेज फेयर स्टॉप

जौनपुर। गौराबादशाहपुर में विगत कई वर्षों से चल रहे रोडवेज बसों के अनियमित संचालन से त्रस्त जनता की शिकायत के निवारण हेतु अपराध निरोधक कमेटी अध्यक्ष डॉ.जयसिंह राजपूत के अथक प्रयास से नगर पंचायत गौराबादशाहपुर (बंजारेपुर पंचायत भवन) के पास पुनः बस स्टॉप स्थापित किया गया।

ज्ञातव्य हो कि जब से गौराबादशाहपुर से बाईपास बना है तब से रोडवेज की सभी बसें बिथार से बाईपास होते हुए सीधे आजमगढ़ जिवली बाजार निकल जाती थी। जिसकी वजह से कस्बे के लोगों को रोडवेज की बसों का फायदा नहीं मिल पाता था। बस स्टॉप स्थापित होने से क्षेत्र के लोगो ने हर्ष व्यक्त किया है। इस अवसर पर जौनपुर डिपो के एआरएम रमेश चन्द्र सिंह, स्टेशन इंचार्ज सुनील कुमार दुबे,कार्यालय सहायक राजू श्रीवास्तव, प्रशासन की तरफ से कांस्टेबल मो० इफ्तेखार, लालब्रत सोनकर व कमेटी के मंत्री सुरेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट, सपन राजभर,राम पलट राजभर सदस्य,राजेंद्र प्रसाद सोनकर, नरसिंह चौहान, सिकन्दर प्रजापति, नन्हे, अनिल सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!