जौनपुर। सुजानगंज में दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जांच कैम्प का आयोजन बीआरसी केन्द्र सुजानगंज पर किया गया। जिसमें अपर सीएमओ एवं नेत्र सर्जन डा० एससी वर्मा, डा० अजय सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, डा० पीडी तिवारी, राम प्रकाश पाल, बृजेश कन्नौजिया द्वारा कैम्प में बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें कुल 65 दिव्यांग बच्चों का पंजीयन कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि जब तक अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार नहीं करेंगे। तब तक उन बच्चों का मानसिक विकास नहीं हो पाएगा। संजय कुमार मिश्रा व भानु प्रकाश ने भी अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी, डॉक्टर विनोद पाल, प्रमोद कुमार सिंह, विशेष शिक्षा अमर बहादुर पटेल वीरेंद्र कुमार तथा अरविंद कुमार गौड़ आदि मौजूद रहे।