जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम सभा के पित्तुपुर गांव में बिती रात चोरो ने दो घरो को निशाना बना कर एक घर में सेन काट कर दूसरे घर में छत के रास्ते से चढ़ कर पांच हजार नकद सहित पचास हजार के जेवरात उठा ले गये
गौराबादशाहपुर थाना के पित्तुपुर गांव में बीती रात चोरो ने वकील गुप्त के घर में सेंध काट कर एक पायल,एक मंगल सूत्र दो हजार नकद और राजेश गुप्त के घर में छत के रास्ते से चढ़ कर तीन हजार नकद सहित एक चैन, एक मंगल सुत्र, चार जोड़ी पायल, तीन जोड़ी मिना बिछिया, नाक की कील उठा ले गये। सुचना पर गौराबादशाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर डाग स्क्वायड बुलावाया लेकिन डाग स्क्वायड कोई सुराग नहीं लगा पाया पुलिस जांच में लग गयी है।