जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया के मार्गदर्शन मे पवारा पुलिस ने दो वांक्षित अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा 0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उ0नि0 मंजय यादव मय हमराह द्वारा बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 114/2023 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गण, सत्यम जायसवाल पुत्र अनन्तलाल जायसवाल नि0 पवारा थाना पवारा जौनपुर व जीशान शेख पुत्र अनीश शेख नि0 महेशगंज थाना पवारा जनपद जौनपुर को पवारा के सजई तिराहा से समय करीब 11.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सत्यम जायसवाल व जीशान शेख उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मंजय यादव थाना पवांरा, हे0का0 सर्वेश कुमार सिंह, हे0का0 आशीष कुमार यादव आदि शामिल रहे।