जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव में सोमवार शाम घर के अन्दर सगी बहनें सर्पदंश की शिकार हो गईं। उपचार हेतु ले जाने के दौरान जहां रास्ते में एक की मौत हो गई वहीं दूसरी का उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव निवासी महेश रजक की दो बेटियां गुंजा 15और अंशिका 12 सोमवार शाम घर के अन्दर लेटकर मोबाइल देख रही थी। उसी दौरान दोनों सर्पदंश की शिकार हो गईं। हालत बिगड़ने पर पास के एक चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देख दोनों को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार हेतु ले जाते समय रास्ते में ही गुंजा की मौत हो गई, जबकि दूसरी का उपचार जौनपुर स्थित एक चिकित्सालय में चल रहा है। फिलहाल परिजनों द्वारा मृतका का अन्तिम संस्कार मंगलवार को कर दिया गया। मृतका क्षेत्र के इंदिरा स्मारक सर्वोदय इंटर कालेज कटघर रामनगर में कक्षा 11 की छात्रा थी। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय परिवार ने शोक सभा कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना किया। घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।