जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी जौनपुर राम अछैबर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।इस अवसर पर सभी विभागों से सम्बंधित 106 शिकायती प्रार्थना पत्र आए।जिसमें 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस पर भूमि सम्बंन्धी शिकायतों की अधिकता रही। जिसको लेकर संबंधित हल्का के लेखपालों को भी सख्त निर्देश दिए गए की सही व स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव ,क्षेत्राधिकारी चोब सिंह सहित तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।