जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताखा पूरब गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में शुक्रवार की रात में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे में एक पक्ष से ने 70 वर्षीय रामधनी पुत्र जगरनाथ 35 वर्षीय किरन पुत्री रामधनी व 45 वर्षीय जशोदर पत्नी राजाराम 11 वर्षीय अंश पुत्र जिलाजीत वहीं दूसरे पक्ष से 57 वर्षीय शिवकुमारी पत्नी रामदवर व 23 वर्षीय किरन पुत्री रामदवर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद परिजनों ने उक्त घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक किया।वही अंश की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर ने पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।