जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सैदपुर गङौर में दबंगों ने घर में घुसकर युवती से छेड़खानी की और सास बहू को मारा पीटा, सामानों की भी तोड़फोड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।
जानकारी के अनुसार मिन्कला गौतम घर के पास कामकाज निपटा रही थी। इसी दौरान 2 लोग पहुंचे और सीधे मिन्कला के घर में घुस गए। मिन्कला की बहू कविता घर में मौजूद थी, आरोप है कि दोनों लोगो ने उससे दुर्व्यवहार किया, बहू के बचाव के लिए मिन्कला दौड़ी। जिस पर दोनों लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। किसी तरह सास बहू ने बचाव किया और पुलिस को दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।