जौनपुर। रामनगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेसियों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी अपने नेता के पक्ष न्याय करने पर खुशियां का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर न्यायाधीश को बधाई दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विनय तिवारी की अध्यक्षता में रामनगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अपने महबूब नेता राहुल गांधी को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहत दिए जाने की खबर पर खुशियां मनाई। श्री तिवारी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गान्धी की रद्द सदस्यता पर रोक लगाए जाने पर आज कांग्रेसी काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान पूरे देश में खुलती रहेगी और हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता माननीय सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद अर्पित करतें हैं। अब 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव में INDIA पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर जिला सचिव बेलाल अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह बाँकुरे, सरदार सोनू सिंह, नीरज पटेल, अच्छेलाल, आदित्य पटेल अलाउद्दीन कुरैसी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।