जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया ।और स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला को नामित कर दिया।
धर्मापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय कुरेथू में शिक्षक नेता एवं प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय कार्यरत है कुछ दिन पूर्व विद्यालय की शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत करते हुए उनका वीडियो बन गया। वीडियो वायरल होते हैं शिक्षा विभाग में खलबली मच गई और मामले की जांच बीएसए ने करवाई । जिसमें पाया गया कि प्रधानाध्यापक दारा अश्लील हरकत करने वाला वीडियो सही है। जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक संजय कुमार राय को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा और मामले की जांच के लिए विकासखंड करंजाकला के खंड शिक्षा अधिकारी को नामित कर दिया।