Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। दूधिया से सैंपल लेने के विवाद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तुलिका शर्मा गिरी हुई चोटहिल।

जौनपुर। दूधिया से सैंपल लेने के विवाद में खाद्य सुरक्षा अधिकारी तुलिका शर्मा गिरी हुई चोटहिल।

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के दिलावरपुर रेलवे बाईपास क्रॉसिंग के पास गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दूधिया से सिंपल लेने के लिए छीना झपटी में सड़क पर गिरने से मामूली घायल हो गई हो गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खुद आकर मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी का मेडिकल मुआयना कराया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाली में तहरीर देकर दूधिया के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तहरीर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के करतूत का वीडियो उनका चालक खुद बनाया है लेकिन उनकी पोल न खुले इसके लिए पत्रकारों को देने से इंकार कर दिया है।

मड़ियाहूं तहसील में 11 जुलाई को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर डा. तुलिका शर्मा तैनात हुई है। गुरुवार की सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी कि माना जाए तो वह अपने मिर्जापुर घर से सीधे ड्यूटी पर मड़ियाहूं दिलावरपुर स्थित बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची। एक बाइक पर दूधिया काफी दूध का बालटा लटकाए हुए एक घर में दूध देकर जाने के लिए बाइक पर बैठा था। तभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी तुलिका शर्मा अपने चालक के साथ उसके बाईक के पास पहुंच गई‌। उससे रुकने का इशारा करते हुए कहा कि हम तुम्हारा सैंपल लेंगे सैंपल का नाम सुनते ही दूधिया अपनी बाइक को लेकर भागने लगा। तभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं चालक ने उसको पकड़ना चाहा जिसके बाद अनुमान लगाया जाता है कि दूधिया एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी में कुछ कहासुनी होने लगी जिसका चालक ने कहासुनी का वीडियो भी बनाने लगा। तभी दूधिया ने अपनी बाइक तेजी से आगे बढ़ा दिया जिससे खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा झटका लगने के कारण जमीन पर गिर गई और उनके बाएं हाथ में मामूली चोटे लग गई और दूधिया बाइक लेकर फरार हो गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुद मड़ियाहूं कोतवाली आकर पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस ने सीएचसी मड़ियाहूं भेजकर उनका मेडिकल करवाया।
सवाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी अकेले क्यों सैंपल लेने गई
मड़ियाहूं तहसील के ग्रामीणों का कहना है कि अगर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुलिस बल के साथ दूधियों का सैंपल लेती तो यह घटना नहीं घटती। आखिर अकेले जांच करने की क्या जरूरत आ पड़ी खाद्य सुरक्षा अधिकारी को यह समझ से परे है।

चालक द्वारा बनाया गया वीडियो खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने देने से क्यों किया इनकार

जब खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तुलिका शर्मा से और दूधिया से कहासुनी हो रही थी उस समय उनका खुद का चालक वीडियो बनाया है। जब पत्रकारों ने उनसे सीएचसी मड़ियाहूं पर मांग किया तो उन्होंने कहा कि हम अभी वीडियो नहीं देंगे मेरे पीछे-पीछे थाने आओ वही देखेंगे देने लायक है कि नहीं। फिलहाल पत्रकारों को यह वीडियो खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिखाया था उसमें साफ-साफ पता चल रहा है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खुद ही दूधिया से छीना झपटी कर रही है जिसके कारण वह भाग रहा था और उसी में अनुमान लगाया जाता है कि डॉ. तुलिका शर्मा सड़क पर गिर गए और चोटिल हो गई।
जब पुलिस ने पूछा कि आप अकेले क्यों सैंपलिंग कर रही थी।
मड़ियाहूं कोतवाली में सैंपल लेने की खाद्य सुरक्षा अधिकारी जब चोटहिल होने के बाद पहुंची और मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा तो कोतवाल ने पहले यही सवाल किया कि जब सैंपल लेना था ही तो पुलिस को हमारे पास से ले लेती आप अकेले क्यों गई थी। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोतवाल के सामने कहासुनी कर लिया। कोतवाल ने महिला होने के कारण धीरे से अपनी पुलिस भेज कर उनका मेडिकल करा दिया।

दूधिया के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. तुलिका शर्मा की तहरीर पर अज्ञात दूधिया के खिलाफ मुकदमा सरकारी काम में बाधा और मारपीट का दर्ज हो गया है। मामले में कोतवाल सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि नाम पता करने के बाद दूधिया के घर दविश दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!