जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली में पुलिस ने छात्र की दिवाल से लड़ाकर और झपड़ो से पिटाई करने का आरोप लगाया गया है। युवक की हालत गंभीर होने पर बच्चे को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। हालत गंभीर देख परिजनों ने कोतवाली में जमकर पुलिस पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। परिजन शोरगुल मचाने के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के ददरा गांव निवासी लोकेश्वर सरोज का पुत्र सौरव सरोज विवेकानंद इंटर कॉलेज में 11 वीं का छात्र है। तीन दिन पूर्व कॉलेज में छात्रों के गुटों में मारपीट हो गया था। बताया जाता है कि सौरव सरोज का नाम पुलिस को बता दिया। आरोप है कि मंगलवार की सुबह सिपाही राकेश यादव अपने साथियों के साथ पहुंचकर छात्र सौरव को कोतवाली उठा लाए। जिसकी थाने के अंदर दीवाल से लड़ा लड़ा कर और झापड़ो से जमकर पिटाई किया गया। थोड़ी देर बाद ही सौरव की हालत गंभीर होने लगी। आरोप है कि जब सौरव की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस ने परिजनों को घर से बुलवाया। इसके बाद घर से उसके पिता लोकेश्वर सरोज मौके पर पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर देख घर से और लोगों को बुला लिया। जिसके बाद पुलिस पर मारने पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली परिसर में ही हंगामा शुरू कर दिया। मामला कोतवाली परिसर का ही था पुलिस बच्चे की पिता को समझाने बुझाने लगी और कहा कि पहले उसका इलाज कराओ। लेकिन बच्चे की पिता पुलिस पर मारने पीटने का आरोप पर आरोप लगाते रहे। फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।