Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के नवनिर्वाचित बार कार्यकारिणी ने लिया शपथ, मुख्य अतिथि लाइब्रेरी देने की घोषणा

जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील के नवनिर्वाचित बार कार्यकारिणी ने लिया शपथ, मुख्य अतिथि लाइब्रेरी देने की घोषणा

जौनपुर। मड़ियाहू तहसील बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को तहसील सभागार में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह एडवोकेट सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश रहे। विशिष्ट अतिथि मड़ियाहूं के विधायक डॉ.आरके पटेल एवं विनोद कुमार पांडेय सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राम लखन पटेल ने अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह एवं महामंत्री सुरेंद्र कुमार पटेल समेत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।


मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह एडवोकेट सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश ने कहा कि अधिवक्ता अगर हड़ताल पर जाता है तो हमारी कमियां नहीं बल्कि अधिकारियों की कमियां है अगर अधिकारी हमारे वकील एवं हमारे परेशानियों को सुन ले तो हम अधिवक्ता कभी भी हड़ताल के पक्ष में नहीं है।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हमेशा बार बेंच का संबंध स्थापित करता है। अधिवक्ताओं से कहा कि हम 70 हजार का लाइब्रेरी स्थापित करने के लिए अधिवक्ताओं से आवेदन मांगते हैं जिस दिन आवेदन पहुंचा हम बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के कार्यालय से यह लाइब्रेरी दिलवा दिया जाएगा इसके अलावा अगर ई-लाइब्रेरी भी चाहिए तो उसकी भी व्यवस्था हमारे द्वारा किया जाएगा।


इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आरके पटेल विधायक ने कहा की अधिवक्ता एवं डॉ सुश्रुत वैद्य की तरह है जो फीस मिले अथवा ना मिले हर हाल में जनता का सेवा करते हैं इसलिए अपने पेशे के प्रति अधिवक्ता ईमानदारी से काम करें। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए एसी एवं स्मार्ट टीवी युक्त एक कमरा बनवाने का आश्वासन दिया। और कहा कि तहसील परिसर में जो भी कमियां हो अधिवक्ताओं का 5 पैनल बनाकर मिल बैठकर बात करें वह शासन स्तर से खत्म कराने का काम करूंगा।


शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष कंस राज यादव एवं संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं बृजराज चौरसिया ने किया।


इस मौके पर चुनाव अधिकारी राम लखन पटेल, मोहन लाल यादव, पूर्व महामंत्री रविंद्र तिवारी, गुलाब दुबे, इंद्रजीत भारती विजय प्रकाश गौतम कवि अमरनाथ गौतम, चंद्रेश यादव, केवल यादव, बीएल यादव, अनिसुर्रहमान, रमेश गौतम, संजय सिंह दाढ़ी पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार, विशाल सिंह पूर्व उपाध्यक्ष बनारस बार एवं कोर्ट कमिश्नर ज्ञानवापी, अनूप सिंह एडवोकेट, आशीष सिंह उपाध्यक्ष सेंट्रल बार वाराणसी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!