जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के बारीगांव स्थित बिलरा मोड़ के पास नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने बंधवा बाजार के आभूषण व्यवसाई को तमंचे से गोली मारकर बाइक और लाखों रुपए का आभूषण लूट कर फरार हो गए आभूषण व्यवसाई के जांघ में गोली लगी है। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल व्यवसाई को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। घंटे भर के बाद पहुंची पुलिस ने लूट की घटना की जांच में जुटी हुई है। बदमाश महुआरी में बाइक को छोड़कर फरार हो गए। घायल विनोद सेठ की जांघ में गोली लगने की बात बताई जा रही है।
बंधवा रामगढ़ बाजार निवासी मोहन लाल सेठ के दो पुत्र मनोज सेठ और विनोद सेठ बरसठी के हनुमान नगर बारीगाँव मे आभूषण की दुकान चलाते है। शुक्रवार शाम 6.20 बजे दुकान बंदकर दोनों भाई घर लौट रहे थे। बरसठी के भैसहा पेट्रोल पम्प स्थित बिलरा मोड़ के पास तीन सफेद मफलर में नकाबपोश बाइक सवार पीछे से ओवरटेक कर बाईक चला रहे मनोज को रोकना चाहा लेकिन मनोज नहीं रुक रहा था जिसके बाद पीछे बैठै विनोद सेठ 20 वर्ष को गोली मार दिया। गोली विनोद के जांघ में लगी जिससे वह घायल होकर बाइक समेत गिर गया। लेकिन मनोज बाल बाल बच गया। बाईक से गिरा मनोज डरवश कुछ बोल नहीं सका। तभी नकाबपोश बदमाशों में से एक बदमाश ने विनोद सेठ के पास पहुंचकर आभूषण से भरा बैग ले लिया एवं बाइक उठाकर भाग गए। मनोज की माना जाय तो बैग मे 60 हजार का सोना और 40 हजार का चांदी था। घटना के बाद मनोज पुलिस को सूचना देने के बाद तुरंत घायल विनोद सेठ को इलाज के लिए मछलीशहर ले गया। जहा चिकित्सको ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया है। वही सूचना पर मछलीशहर क्षेत्राधिकारी एवं मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी चोब सिंह और मीरगंज थाना रामपुर थाना समेत बरसठी पुलिस मौके पर पहुंच कर लूटेरों की जांच मे जुटी है।