जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के राजेपुर गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक को दबंगो ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।गांव के लोग घटना से काफी आक्रोशित हैं।
उक्त गांव निवासी कैलाश निषाद के पुत्र को दो दिन पहले कुछ लोगों ने अज्ञात कारणों से जमकर मारपीट दिया था।उस मामले की पुलिस को तहरीर दी गयी थी।उस घटना के लिए कैलाश निषाद के परिवार के लोग गांव के ही सजंय निषाद उर्फ गुड्डू पुत्र भागीरथी निषाद के ऊपर आरोप लगा रहे थे।इसी बात को पूछने संजय निषाद कैलाश के घर पहुंच गया।उसने कहा कि उसके ऊपर गलत आरोप नही लगाया जाय।उसका उस घटना से कोई लेना देना नही है।इसके बाद भी कैलाश तथा उसके घर के लोग सजंय पर लाठी डंडे से हमला कर दिये।सजंय को काफी गम्भीर चोट आयी है।परिवार के लोग उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले गये।घटना से गांव में तनाव है।