Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पारिवारिक विवाद के दो दिन बाद युवती की कुएं में मिली लाश।

जौनपुर। पारिवारिक विवाद के दो दिन बाद युवती की कुएं में मिली लाश।

 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव में एक युवती की लाश कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। दो दिन पूर्व ही परिवार में आपस मे कहा सुनी हुई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्राम बड़ागांव निवासी राजू सरोज पुत्र धनश्याम सरोज अपनी मां कलावती देवी व बहन लक्ष्मी देवी (20) के साथ गांव में ही रहता है। काफी दिनों से राजू अपनी मां को शराब के नशे में काफी कहा सुनी करता था । दो दिन पहले बुद्ववार की रात राजू ने अपनी मां कलावती से झगड़ा किया था और मारपीट पर उतारू हो गया था जिसे देख बहन लक्ष्मी भी भाई से कहा सुनी करने लगी राजू ने उसे भी भला बुरा कहा। घटना से आहत लक्ष्मी देवी उसी रात गायब हो गई। परिजन और गांव के लोग दो दिनों से लक्ष्मी की तलाश कर ही रहे थे कि आज सुबह घर से करीब चंद कदम दूर एक कुएं से बदबू आ रही थी। जब गांव के लोग कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि लाश कुएं में उतराई हुई है। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी अविलंब दलबदल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कुएं से निकालवाकर उसकी शिनाख्त लक्ष्मी देवी के रूप में हुई। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु रवाना किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि परिवारिक विवाद में युवती ने कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सही खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!