जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित किए जा रहे शक्ति पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक को शुक्रवार को एडिशनल सीएमओ ने सीज कर दिया।
एडिशनल सीएमओ सुरेश चंद्र वर्मा शुक्रवार को पुलिस बल के साथ शक्ति पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक पहुंचे और अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड मशीन एवं पैथालाजी सेंटर तथा ओपीडी रूम को सीज कर दिया।उक्त पैथालाजी सेंटर एवं क्लीनिक काफी समय से विभागीय अधिकारियों को गुमराह कर अवैध रूप से पैथालाजी सेंटर एवं क्लीनिक चलाया जा रहा था। जिसे लेकर आईजीआरएस पर दर्ज कराई गई शिकायत पर जब प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार ने जांच की तो शक्ति पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक अवैध रूप से संचालित होना पाया गया था। मंगलवार को जांच में आए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एस सी वर्मा द्वारा पैथालाजी सेंटर एवं क्लीनिक से सम्बन्धित पत्रावलियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था किंतु पैथालाजी संचालक विजेन्द्र सिंह मौके पर कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं करा पाए। इसके पश्चात एडीशनल सीएमओ ने दो दिन के भीतर सभी प्रमाण – पत्रो के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होने की नोटिस थमा दी थी। निर्धारित समय सीमा पर पैथालाजी सेंटर एवं क्लीनिक से सम्बन्धित प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एडीशनल सीएमओ मुंगरा बादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के साथ पहुंचकर शक्ति पैथोलाजी सेन्टर एवं क्लीनिक , अल्ट्रासाउंड एवं ओपीडी रूम को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान एडीशनल सीएमओ डा० एस सी वर्मा के साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० राजेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवशंकर नेत्र परीक्षण अधिकारी अखिलेश तिवारी, थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।