Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया।

जौनपुर। आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने बचाया।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में जुए में सात लाख रुपए हारने के बाद आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचा लिया। परिजनों के कहने पर पुलिस ने युवक को घर वालो को सौप दिया।

बुधवार को देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंगरडीह गांव निवासी दीपक कुमार विश्वकर्मा (24) ने जुए में सात लाख रुपए हारने के बाद अपनी जान देने की योजना बनाई। वह रात को मुम्बई क्राईम ब्रांच के आफिस में फोन करके यह कहा कि उसकी आर्थिक मदद कीजिए नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगा। मुम्बई क्राईम ब्रांच के अधिकारियों ने उसे काफी देर तक अपनी बातों में उलझाए रखा और तत्काल जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा को फोन कर घटना से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को घटना की जानकारी दी और युवक का नम्बर सर्विलांस में लगाकर उसकी लोकेशन बताई ।थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी फौरन दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर फांसी लगाने की जुगत लगा रहे युवक को समझा बुझा कर पकड़ लिया और थाने ले आये। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि दीपक विश्वकर्मा मुम्बई में रहकर प्राईवेट नौकरी करता था। वह आनलाईन जुएं में सात लाख रुपए हार गया था। जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था और आत्महत्या जैसे कड़े कदम उठाने की कोशिश में था कि पुलिस की तत्परता से वह पुलिस द्वारा बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!