Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में पकड़ा 130 शीशी शराब, आबकारी विभाग को सौंपा।

जौनपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में पकड़ा 130 शीशी शराब, आबकारी विभाग को सौंपा।

जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अनूप सिंहा को सूचना मिली कि भगत की कोठी ट्रेन की एक बोगी में एक बड़ा सा बैग लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर एस आई ने ट्रेन में पहुंच कर बैग को कब्जे में लेकर खोला तो उसमें शराब भरा हुआ था।

बुधवार की रात में ट्रेन संख्या 15623 भगत की कोठी से कामाख्या जाने वाली एक्सप्रेस की बोगी एस 10 में लावारिस बैग होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अनूप सिंहा ने स्टेशन पर ट्रेन के आते ही उपनिरीक्षक आर एल किशकु को मय हमराहियों के साथ चेकिंग के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे एस आई ने बैग को कब्जे में लेकर खोला तो उसमें 130 टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब जो कि राजस्थान से निर्मित रायल क्लासिक विस्की को कब्जे में लिया। वहीं प्रभारी निरीक्षक ने आबकारी इंस्पेक्टर भीम तिवारी को मामले की सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे आबकारी टीम ने शराब को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। वहीं आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि यह शराब दूसरे प्रांत की है।इसकी कीमत लगभग दस हजार रूपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!