जौनपुर(09फर.) शाहगंज स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवायोजना अन्तर्गत पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार ने स्वच्छता एवं श्रमदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा पर्यावरण संरक्षण से ही मानव जीवन जुडा हुआ है। बगैर इसके संरक्षण के मानव जीवन सम्भव नहीं है। वहीं श्रमदान के बावत कहा कि इससे श्रम करने की आदत पडती है जो आगामी वक्त में छात्राओं को मददगार साबित होगी। इस दौरान स्वयंसेविकाओ ने महाविद्यालय परिसर व आसपास जमा कूड़े कचरों को साफ किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं में श्रेया पाण्डेय प्रथम, पूजा गुप्ता द्वितीय व गोल्डी खरवार तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही सांत्वना पुरस्कार दीपा वर्मा ने प्राप्त किया। सभी औवल आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ नूर तअलत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ ओमप्रकाश वर्मा, डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ पूजा गुप्ता, प्रो संजय कुमार, प्रो मोती चन्द्र यादव, डॉ सर्वजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
बरसठी। क्षेत्र के श्री राम महाविद्यालय आदमपुर निगोह की राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर लगाया गया। शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने रविवार को मतदाता रैली निकाली गई। रैली आदमपुर, निगोह, जमुनीपुर, बदलाव, गांव व बाजार में जाकर जन-जन को मतदान के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर बिंदु दूबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ भूपेंद्र पांडे, डॉ राजीव तिवारी, संतोष कुमार सिंह, सोहन लाल अफसर उपस्थित रहें।
इसी तरह डॉ. जटाशंकर गुप्ता डिग्री कालेज में चल रहे पांचवें दिन शिविर में विद्यार्थियों ने ग्रामीण इलाके में जाकर साफ सफाई करके मतदान के लिए जागरूक किया साथ पौधरोपण भी किया गया। कार्यकम में अधिकारी डॉ अमरनाथ, दिनेश यादव, पूजा सिंह, हरिलाल शर्मा राजा गुप्ता आदि लोग।।