जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव धीरे-धीरे रंग पकड़ता जा रहा है आज दूसरे दिन वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश गौतम ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन दाखिल किया। इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पद आडिटर एवं कोषाध्यक्ष पर भी प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
बुधवार को 12:00 बजे विजय प्रकाश गौतम तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन लाल यादव के साथ दर्जनों समर्थकों को लेकर नामांकन स्थल पर पहुंचकर चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता चुनाव अधिकारी राम लखन पटेल के समक्ष अपना नामांकन पत्र रखा जिसको जांच करते हुए स्वीकार किया गया। इस दौरान विजय प्रकाश गौतम ने कहा हम अधिवक्ताओं की सारी समस्याओं को दूर करेंगे और एसडीएम कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करूंगा। इसके लिए कर्मचारियों पर जो भी हथकंडा अपनाना पड़ेगा उससे हम पीछे नहीं रहेंगे। बुधवार को ही संयुक्त मंत्री पर दो, ऑडिटर एवं कोषाध्यक्ष पर 1-1 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अध्यक्ष पद पर नामांकन किया था। अब तक विजय प्रकाश को लेकर दो अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद की दावेदारी ठोक दिया है। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 24 जुलाई को होगा।