जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के चौकी जमालापुर अंतर्गत गंधौना गांव के दुबान में स्थित पोखरी के पास झाड़ी में सिर कटी अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह ग्रामीणों ने शौच के लिए पोखरी पर गए तो दुर्गंध आने पर लाश का पता चला। सिर कटी लाश का पता जैसे ही ग्रामीणों को चला वहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव की पहचान करने लगे लेकिन आसपास का नहीं होने से ग्रामीणों को पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है।
रामपुर के जमालापुर चौकी अंतर्गत गंधौना दुबान गांव के पश्चिमी छोर पर पोखरी स्थित है। जो झाड़ियों से घिरा हुआ है। गांव के लोग सुबह मॉर्निंग वॉक एवं शौच के लिए प्रतिदिन पोखरी पर आते जाते हैं। सोमवार की सुबह ग्रामीण जैसे ही पोखरी की तरफ गए तेजी से दुर्गंध आ रहा था। जब ग्रामीण दुर्गंध की तरफ पहुंचे तो एक 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जब शव के पास ग्रामीण पहुंचे तो उसका सिर धड़ से गायब था। सिर गायब होने की समाचार जैसे ही कानो-कान ग्रामीणों में फैली तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते पोखरी पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शव की पहचान करने में जुट गए। लेकिन आसपास के किसी युवक का शव नहीं होने से ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दिया। ग्राम प्रधान ने चौकी प्रभारी कश्यप सिंह को घटना की जानकारी दिया। सूचना पर सिधवन चौकी प्रभारी एवं जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप सिंह एवं थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और झाड़ी से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान ग्रामीणों द्वारा कराना शुरू कर दिया लेकिन किसी भी ग्रामीणों ने अज्ञात मृतक युवक की पहचान नहीं कर सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए 24 घंटे के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। क्षेत्र में सिर कटी शव मिलने से तरह-तरह की चर्चाएं आम हो गई है। शव से दुर्गंध आने से ही लगता है कि दो-तीन दिन पहले से हत्यारों ने युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था अथवा रात में ही शव को किसी ने लाकर वह ठिकाने लगाने का काम किया है। घटना के संबंध में चंदन कुमार राय ने बताया कि शव को मोर्चरी हाउस भिजवाया गया है घटना की तफ्तीश की जा रही है।