जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र स्थानीय गांव में घर के कमरे का ताला तोड़ उसमें कब्जा करने, रखा सामान गायब कर देने, मारपीट कर धमकी देने, गलत साक्ष्य प्रस्तुत करने और जांच के दौरान पुलिस को दिग्भ्रमित करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित एडवोकेट की तहरीर पर 10 पट्टीदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।
खुटहन गांव निवासी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. समरबहादुर सिंह के पुत्र एडवोकेट मनोज सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्हें अपने पैतृक मकान के बंटवारा में एक कमरा मिला था। जिसमें वे वर्षों पूर्व ताला लगाकर खेतासराय बाजार में रह रहे थे। आरोप है कि पट्टीदार अमरनाथ सिंह, आशीष, अनीस, राजेन्द्र, ज्ञानेंद्र, अर्जुन, अरविंद, पंकज, रितिक और अजय सिंह ने उनके कमरे का ताला तोड़कर भीतर रखा लाखों कीमत का सामान गायब कर कब्जा जमा लिया। आरोप है कि इसका विरोध करने पर पीड़ित उक्त लोग उन्हें मरहट नहर के पास घेरकर मारे पीटे और मुंह खोलने पर जान से मार देने की धमकी भी दिए है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिवक्ता के तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।