जौनपुर। रेलवे टिकट को निरस्त कराने के लिए एक महिला ने गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया तो फ्रॉड ने महिला की यूपीआई डिटेल निकालकर उसके खाते का सारा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। महिला ने इसकी सूचना जब साइबर सेल को दी तो साइबर सेल ने महिला का पूरा पैसा वापस कराया।
सुजानगंज थाना क्षेत्र के छंगापुर निवासनी अंजली मिश्रा ने कहीं जाने के लिए ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कराया था। लेकिन किसी कारण से उन्हें जाने का प्रोग्राम अचानक निरस्त करना पड़ा। रविवार को अपने टिकट को निरस्त कराने के लिए उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाला। उस नंबर पर जब उन्होंने फोन किया तो फ्रॉड ने अंजली से उनकी यूपीआई की पूरी डिटेल प्राप्त कर ली। कुछ ही देर बाद अंजली के फोन पर खाते से पैसा निकलने का मैसेज आने लगा और फ्रॉड ने उनका पूरा अकाउंट खाली कर दिया। खाते से पूरा पैसा गायब होने पर अंजलि हक्का-बक्का रह गई। आनन फानन अंजलि ने खाते से पैसा निकाले जाने की सूचना साइबर सेल को दी। सूचना मिलते ही साइबर सेल के हे. का. ओपी जायसवाल और उनकी टीम के संग्राम सिंह यादव, सत्यम गुप्ता, चंदन यादव, सुगम काम पर लग गए। कुछ देर बाद साइबर सेल को कामयाबी मिली और पीड़िता अंजली मिश्रा का खाते से कटा हुआ पूरा पैसा वापस खाते में आ गया। पैसा वापस खाते में आने पर अंजली मिश्रा ने साइबर सेल टीम का धन्यवाद दिया। ओपी जायसवाल ने खाताधारकों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी के साथ इस तरह की कोई ठगी या खाते से पैसा निकल जाए तो तुरंत 1930 फोन करके पूरी जानकारी दें या पुलिस लाइन स्थित साइबर थाना पर कंप्लेंन करें। यहां से पूरी मदद की जाएगी।