जौनपुर। श्रावण मास की पवित्र महीने में जनपद के मड़ियाहूं तहसील के कांवरियों के लिए रामपुर थानाध्यक्ष ने शिविर लगाकर विशेष सुविधा मुहैया कराया। जिसमें सैकड़ों कांवरियों को लाभ तो मिला ही पुलिस भी इनकी सेवा कर कृतार्थ हुई।
बताते चलें कि शनिवार को मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के करीब हजारों कांवरिया संघ के लोग बोल बम का नारा देते हुए विंध्याचल गए हुए थे। जहां से विंध्यवासनी मां का दर्शन कर गंगाजल लेकर पैदल अपनी अपनी शिवालयों पर सोमवार को पहुंचकर भगवान भोले शंकर को गंगाजल अर्पित करेंगे।
शनिवार की रात से ही जौनपुर जनपद के धौरहरा सरहद पर कांवरियों का जत्था जैसे ही पहुंचा थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया। थानाध्यक्ष ने रामपुर थाना के सामने कांवरियों के स्वागत के लिए शिविर लगाकर अपने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर आने वाले बोल बमों को दवाइयां, पट्टी एवं पानी की व्यवस्था भी किया था। प्रत्येक पुलिसकर्मियों ने पैदल चलकर छाले पड़ जाने वाले कांवरियों को दवा लगाकर पट्टी मलहम भी किया। जिसमें थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय ने कांवरियों के साथ बढ़ चढ़कर कार्य किया। जिसकी सराहना कांवरियों के साथ आने वाले बोलबम करते रहे।
रामपुर सरहद से लेकर मड़ियाहूं नगर तक बोल बम के नारों से रविवार को गूंजता रहा। हालांकि सड़क निर्माण के चलते कांवरियों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन शिवभक्ति के आगे कांवरिया झुके नहीं और बराबर बाबा भोले नाथ को गंगाजल चढ़ाने के लिए आगे बढ़ते देखे गए। रामपुर थाना के सामने लगे शिविर में हेड कांस्टेबल अमित कुमार राय, दीपक सिंह, दरोगा अरविंद कुमार सिंह समेत काफी संख्या में कांस्टेबल एवं दरोगा मौजूद रहे।