नवनीत सिंह रिपोर्टर
जौनपुर। नेवढ़िया थाना के भवानीगंज बाजार में शनिवार की रात पुलिस ने ठेला खोमचा वालों पर जमकर नग्न तांडव करने का आरोप व्यापारियों ने लगाया है। आरोप है कि देर रात बाजार में जो भी मिला उसकी जमकर पिटाई किया। फिलहाल पुलिस मामले में पिटाई से इंकार कर रही है। लेकिन बाजारवासी पुलिस के इस करतूत पर काफी आक्रोशित है। बाजारवासियों ने आरोप लगाया कि नेवढ़िया पुलिस मनबढ़ो का साथ दे रही है और व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। व्यापारियों की तरफ से 3 लोगों और मनबढ़ो की तरफ से दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर शांति भंग की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
बताते हैं कि भवानीगंज बाजार में दो दिन पूर्व क्षेत्र के भरौटी पुरवा से पुन्नू एवं बिल्ला राजभर, नानक पुत्र माता भीख के फुल्की की दुकान पर पहुंचे और फुलकी खाया। आरोप है कि जब नानक ने दोनों से पैसे की मांग किया तो वह लड़ाई करने लगे और मारपीट दिया। सरेआम बाजार में पिटाई के मामले में बाजारवासियों ने हल्का पुलिस से शिकायत की लेकिन मनबढ़ो के आगे पुलिस नतमस्तक रही। तब व्यापारियों ने अपनी व्यथा क्षेत्र के ही एक संभ्रांत व्यक्ति से कर शिकायत किया जिसके बाद समझौता कराया गया। बताते हैं कि शनिवार को उन्हीं मनबढ़ो ने संजय जायसवाल के साथ भी गाली गलौज एवं मारपीट कर लिया।
जिसके बाद पुलिस में सुनवाई नहीं होने के कारण संजय जायसवाल उसी संभ्रांत व्यक्ति के घर गया था और जब लौट रहा था तो आरोप है कि राजभर बिरादरी के आधा दर्जन लोगों ने उसकी भौरौटी पुलिया के पास गोलबंद होकर लात घुसों से जमकर पिटाई कर दिया। जिसकी शिकायत एक बार फिर थानाध्यक्ष नेवढ़िया से किया गया लेकिन फिर भी पुलिस मनबढ़ो के आगे नतमस्तक होती रही। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में रात 9:00 बजे शिकायत लेकर व्यापारी थाने पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस ने थाने पहुंचे लोगों की भी जमकर पिटाई किया। उसके बाद व्यापारियों की तरफ से अजय हलवाई उर्फ नानक पुत्र माताभीख, संजय उर्फ झगड़ू जायसवाल पुत्र रमेश जायसवाल, शुभम सेठ, पप्पू सेठ को हिरासत में लेकर थाने गई। एकतरफा कार्रवाई पुलिस द्वारा करने पर एक बार फिर मामला गरमा गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला बढ़ता देख राजभर बस्ती में पहुंचकर मनबढ़ पुन्नू राजभर एवं बिल्ला राजभर की तलाश करने लगी। लेकिन जब वह नहीं मिले तो पुलिस अपनी गर्दन बचाने के लिए मंदिर के पास खड़े दो युवकों भुआल राजभर पुत्र श्रीपति, महेंद्र राजभर पुत्र रामनाथ राजभर दो लोगों को थाने उठा लाई।
जिस पर एक बार फिर व्यापारी पुलिस पर मन बड़ो को बचाने का आरोप लगाने लगे तो पुलिस ने व्यापारियों की तरफ से गिरफ्तार 4 लोगों में से पप्पू सेठ को रात में ही छोड़ दिया। व्यापारियों ने आरोप तो यहां तक लगाया कि जब लोग मनबढ़ राजभरों की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस भवानीगंज बाजार में पहुंचकर व्यापारियों के घरों की दरवाजे खुलवाकर गाली देते हुए जो मिला उसी की पिटाई किया। लेकिन पुलिस व्यापारियों की पिटाई से इंकार कर रही है। फिलहाल पुलिस व्यापारी की तरफ से 3 लोगों को और राजभरों की तरफ से दो लोगों को पूछताछ के बाद रविवार को शांति भंग में चालान करने की कार्रवाई कर रही है। मामले की जानकारी के लिए जब थानाध्यक्ष नेवढ़िया के सीयूजी नंबर पर फोन लगाया गया तो वह नेटवर्क कवरेज से दूर बता रहा था जिसके कारण थानाध्यक्ष महोदय से बात नहीं हो पाई लेकिन एक थाने की पुलिस ने नाम न छापने की शर्त पर घटना की जानकारी दिया।