जौनपुर। खुटहन थाना के लवायन गांव में गुरुवार की शाम घर से अबूझ हालत में गायब वयोवृद्ध का शव 36 घंटे बाद शारदा सहायक नहर में उतराया मिला। रोते बिलखते स्वजन शव घर ले आये। पुलिस को सूचित किए बगैर उनका अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया गया।
गांव निवासी 70 वर्षीय देवदत्त भट्ट घर से सौ मीटर दूर बने बैठके में रहा करते थे। गुरुवार की शाम उनकी पुत्री ममता उन्हें भोजन करने के लिए जगाने गयी तो वे अपने बिस्तर पर नहीं मिले। कुछ देर तक उनका इंतजार करती रही। फिर आवाज़ देकर बुलाना शुरू कर दिया। कहीं से कोई आहट न मिलने पर उनकी तलाश शुरू की गई। पूरी रात हर संभावित स्थानों पर तलाश के बाद भी उनका कुछ पता न चल सका। लोगों को शंका थी कि शायद वे शौच के लिए नहर पर गये हो और दुर्घटना हो गई हो। दूसरे दिन गांव में बह रही शारदा सहायक नहर का पानी बंद कराया गया। शनिवार की सुबह उनका शव पानी में उतराया मिला। उनके पुत्र रामदत्त ने बताया कि वे लंबी बीमारी के साथ ही मानसिक रूप से भी विक्षिप्त चल रहे थे।