जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने सावन मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए बैरिकेटिंग कर सावन मास के प्रत्येक रविवार सुबह से मंगलवार सुबह तक भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है।
सावन मास के प्रत्येक सोमवार को निर्धारित कांवड़ यात्रा मार्ग पर जलाभिषेक हेतु जाने वाले कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने सावन मास के प्रत्येक रविवार सुबह से मंगलवार सुबह तक प्रयागराज से होते हुए सुजानगंज गौरीशंकर मंदिर जलाभिषेक करने के लिए जाने वाले कांवरियों के लिए बैरिकेडिंग लगवाकर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। प्रयागराज से जौनपुर जाने वाले भारी वाहनों को चौराहे से प्रतापगढ़ रोड पर रूट डायवर्जन किया गया है जो इटहरा बाईपास हाईवे से होते हुए जौनपुर और प्रतापगढ़ के लिए जायेगे। इसी प्रकार हाईवे से सरोखनपुर होते हुए नगर में आने वाले वाहनों को भी बैरेकेटिंग की गई है जिससे भारी वाहन सीधे सतहरिया से इटहरा बाईपास होते हुए प्रयागराज , प्रतापगढ़ निकल जाय और नगर में प्रवेश न करने पाये। बैरेकेटिंग के माध्यम से कांवरियों की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे। सुजानगंज मार्ग से आने वाले सभी भारी वाहनों को गोविंददासपुर ओवरब्रिज से जौनपुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज मार्ग के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। बरना स्थित वरुणा पुल के करीब भी बैरेकेटिंग की गई है।भारी वाहनों को प्रतापपुर होते हुए अन्यत्र जाने की ब्यवस्था रहेगी। रूट डायवर्जन मार्गों पर उचित पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। पर्याप्त पुलिस की ड्यूटी लगाकर कांवरियों को सुरक्षित तरीके से नगर से होते हुए सुजानगंज गौरीशंकर मंदिर के लिए जाने की पूरी ब्यवस्था की गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर मे लगे बिजली के खम्भों पर प्लास्टिक की बोरी भी बांधी गई है ताकि करेंट लगने का कोई भी खतरा न रहे। इसके अलावा कावड़ियो के लिए और अनेको इंतजामात थाना प्रभारी विवेक तिवारी द्वारा किए गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक तिवारी ने बताया कि बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन सावन के प्रत्येक रविवार से शुरू होकर मंगलवार सुबह तक ही रहेगा। आगे उन्होंने बताया कि जलाभिषेक हेतु जाने वाले कावड़ियों की हर संभव मदद किया जाएगा।