जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र के गलगला शहीद बाजार में शुक्रवार को बाजार गए एक अधेड़ को तेज गति से गुजर रही पिकप ने रौंद दिया। घटना के बाद आनन फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि क्षेत्र का देनुंआ गांव निवासी पचपन वर्षीय अधेड़ रामप्यारे शुक्रवार को किसी काम से नजदीकी बाजार गलगला शहीद गया हुआ था। उसी दौरान उधर से गुजर रही पिकप ने उसे मौके पर रौंद दिया। आनन फानन में उसे स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद पिकप चालक गाड़ी लेकर भग गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया गाड़ी नम्बर के आधार पर मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।