जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुसेनाबाद गांव में खेत में जानवर जाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर चलें लाठी डंडे में कुल नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद परिजनों ने सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया।
शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव में खेत में जानवर जाने के दौरान दो पक्षों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गया। जिसमें एक पक्ष से 18 वर्षीय ज्योति पुत्री रमेश गुप्ता,35 वर्षीय पुष्पा पत्नी दिनेश कुमार, 40 वर्षीय सावित्री पत्नी रमेश गुप्ता,35 वर्षीय गुडडी पत्नी संतोष कुमार,36 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र पन्नालाल गुप्ता, वहीं दूसरे पक्ष से 53 वर्षीय चन्द्रभूषण पुत्र हरिलाल 18 वर्षीय प्रतिभा पुत्री चन्द्रभूषण व 15 वर्षीय पंकज 14 वर्षीय सत्यम पुत्रगण चन्द्रभूषण घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो पक्ष से चार लोगों की हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।