जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियाँव में छात्रों के स्कूल में प्रवेश करने पर उनको हल्दी कुमकुम का चंदन लगाकर पुष्प वर्षा कर फल वितरित कर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात मॉर्निंग एसेंबली के बाद महर्षि वेदव्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा रचित महापुराणों के बारे में बताकर गुरुपूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। इस दौरान सभी छात्रों ने मौजूद गुरुजनों को चंदन का टीका लगाकर पुष्प अर्पण कर आरती उतारी गई। इस दौरान अध्यापकों द्वारा सभी छात्रों को गुरुपूर्णिमा के महत्व को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र, अध्यापक सुरेंद्र पटेल ,आलोक शुक्ल, आशीष चौरसिया, प्रवीण श्रीवास्तव, अजीत सिंह चौहान, सुदेश कुमार, अरविंद तिवारी, शीतला प्रसाद, चंपा मौर्य, अनारा यादव, वंदना मौर्य के साथ ही ग्राम प्रधान सोनू कुमार, अध्यक्ष संतोष गिरी भी मौजूद रहे।