जौनपुर। सुइथाकला थाना क्षेत्र में कटघर (नरियवा ) गांव से 48 घंटे पूर्व पिता द्वारा गायब बेटे की लाश अन्ततः शारदा सहायक खंड 36 नहर में बासूपुर हाट के पास रविवार की सुबह पायी गयी। लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिले पर भेज दिया गया। पुलिस की मानें तो अभी तक हिरासत में लिए गए पिता से बेटे की मौत के पीछे के रहस्यों का खुलासा होना बाकी है। जबकि मामले को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाओं से क्षेत्र का बाजार गर्म है । बता दें कि उक्त गांव निवासी निसार अहमद अपने ही बारह वर्षीय बड़े बेटे रेहान को शुक्रवार की भोर कहीं लेकर चला गया था । देर रात अकेले वापसी पर जब पास पड़ोस वाले बेटे के बारे में पूछा तो वह बेटे को गायब करने की बात लोगों को बतायी थी। इस बाबत जानकारी होने पर गांव में ही रह रही उसकी बहन और बहनोई अजमल भी मौके पर पहुंच कर पूछताछ किए, जिस पर उन्हें भी अपने द्वारा बेटे को गायब करने की बात कही गई थी । जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम उसे थाने ले गयी और बहनोई अजमल की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तह में पहुचने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच रविवार सुबह तमाम चर्चाओं के बीच रस्सी के सहारे हाथ पांव बधे बेटे की लाश उक्त नहर में पायी गयी।कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर पुलिस को उसने गलादबाकर हत्या करने की बात बताई। लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।बाकी के बारे में जांच पड़ताल जारी है।
बाप क्यों बना बेटे का हत्यारा, राज नहीं उगलवा सकी पुलिस।
सुइथाकला कटघर नरियवा गांव से अड़तालीस घंटे पूर्व बाप द्वारा गायब किए गए बेटे की लाश मिलने के बाद हत्या के कारणों को लेकर आमजनमानस में ऊहापोह की स्थिति दिखाई पड़ रही है। बाप द्वारा पड़ोसियों और पुलिस के सामने बेटे को गायब करने की बात भले ही कही गई, पर वह हत्यारा क्यों बना यह अभी तक राज का विषय बना हुआ है। जिसे अभी तक घटना के दिन से ही हिरासत में रखे गए उक्त आरोपी से इलाकाई पुलिस उगलवा नहीं सकी।चर्चाओं की मानें तो पत्नी की मौत के बाद दुबारा शादी करने की बात का विरोध या नशे की लत ने रेहान को मौत के मुंह में धकेल दिया? बाप ने स्वयं हत्या की या करवाई? इसका राज अभी तक इलाकाई पुलिस आरोपी से उगलवा नहीं सकी। रेहान अपनी माता पिता के सन्तानों में सबसे बड़ा था। उसके अलावा नौ साल की बहन अरसिया बानो और छःसाल का छोटा भाई फैजान है। लगभग पांच साल पूर्व मृतक की मां रूबीना की मौत के बाद तीनों गांव में बुआ और फूफा अजमल की देखरेख में रहते थे। पिता नासिर रोजी रोटी के सिलसिले में सऊदी रहता था, जो चार माह पूर्व घर आया था। रेहान की मौत की सूचना पाकर छोटे भाई और बहन दोनों भयजदा है।