जौनपुर। सुइथाकला क्षेत्र के सुकर्णाकला गांव में बीते देर शाम तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए एक युवक की बाइक की चोरी हो गई। मामले में पीड़ित द्वारा सूचना देने पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात बताई जा रही है । बताया जाता है कि शनिवार देर शाम क्षेत्र के उसरौली गांव निवासी राजीव उपाध्याय का बेटा मनीष अपने भाई की बाइक एचएफ डिलक्स यूपी 72बीबी 4149 लेकर बगल के सुकर्णाकला गांव में आयोजित एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गया हुआ था। तीस मीटर पहले ही सड़क के किनारे बाइक खड़ी करने के बाद वह भोज में व्यस्त हो गया । उसी दौरान उसकी बाइक किसी ने चोरी कर ली। वापसी में खड़े किए गए स्थान पर बाइक न देख वह सन्न रह गया।बहरहाल इधर उधर खोजबीन के बाद पीड़ित द्वारा मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर अन्य कार्रवाई करने का आश्वासन दी।